आपणी हथाई न्यूज, फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा अपनी फ़िल्म 12th फेल की सरप्राइज सक्सेस से बेहद खुश है, इन दिनों चोपड़ा अपनी नई फ़िल्म “जीरो से रीस्टार्ट ” को प्रमोट करने में लगे है।
चोपड़ा ने कहा कि वो इन दिनों चार फिल्मों की कहानी पर काम कर रहें है। चोपड़ा ने बताया कि वह इन दिनों 3 इडियटस के सीक्वल 2 इडियट और मुन्ना भाई 3 लिख रहें है, जल्द दोनों फिल्मों को फ्लोर पर ले जाने की योजना है, इसके अलावा चोपड़ा एक फ़िल्म बच्चों के लिए बनाएंगे और एक फ़िल्म हॉरर कॉमेडी पर बनाने की प्लानिंग चल रही है।
चोपड़ा ने कहा अब तक मैं 2-3 मुन्ना भाई या 3 इडियटस के पार्ट्स बनाकर खूब माल कमा सकता था, लेकिन मेरी अंतरात्मा ऐसे काम करने की इजाजत नहीं देती है। चोपड़ा ने कहा कि अगर पैसे ही कमाने होते तो मुन्ना भाई -3 इडियटस के नेक्सट पार्ट को बीच में छोड़कर चार साल तक नए अभिनेता विक्रांत मेस्सी के साथ 12th फेल नहीं बनाता, अब दोनों फिल्मों का सही प्लॉट मिल गया है, इसलिए दोनों सुपरहिट फ़िल्म का अगला भाग जल्द बनाया जाएगा।
मनोज रतन व्यास