आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के पलाना गांव के देशनोक थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक की मौत व एक घायल की जानकारी सामने आई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पलाना के देशनोक पुलिया के पास एक पिकअप गाड़ी पलट गई। इस हादसें में कोजूराम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई वही इस हादसें में घायल हुए रामकिशन को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया।