आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में लगातार धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में प्रोजेक्ट में काम के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में तिलन नगर निवासी राजेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र भैरू ङ्क्षसह ने जेएनवीसी थाने में समीर अली, भगवान ङ्क्षसह निवासी तिलक नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना जयपुर रोड़ की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित समीर अली नेक्सा एवर ग्रीन कंपनी धोलेरा गुजरात जो प्रधानमंत्री द्वारा ग्रीन प्रोजेक्ट की योजना के तहत गुजरात के धोलेरा में दिल्ली से बड़ा प्रोजेक्ट बनाने का काम चल रहा है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे बड़े प्रोजेक्ट में काम के नाम पर उसे भरोसा में लिया। जिसके बाद आरोपित ने उससे 10 लाख 50 हजार रूपए ले लिए। अब पैसे नहीं दे रहा है।