आपणी हथाई न्यूज, रविवार को बीकानेर जिले के नोखा तहसील में रेलवे ओवरब्रिज के आकार को बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठें रेलवे ओवरब्रिज संघर्ष समिति के आह्वान पर आज नोखा बन्द है।
व्यापारियों की मांग है कि एल आकार के बन रहे ब्रिज को टी आकार में बदलाव किया जाए। इसी मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे थे। वही आज नोखा के व्यापारियों ने बन्द का समर्थन करते हुए शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान घण्टाघर के पास एक सभा आयोजित हुई जहां मगनाराम, जुगल भार्गव ने अपना संबोधन भी दिया।