आपणी हथाई न्यूज, फ़रवरी-मार्च 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी हो गया है। उदघाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में पाकिस्तान के कराची शहर में 19 फ़रवरी को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फ़रवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत का पहला मैच बांग्लादेश के सामने 20 फ़रवरी को होगा। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे, अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी दुबई में आयोजित होंगे।
अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाती है तो फाइनल पाकिस्तान के लाहौर में 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे, फाइनल के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले जाएंगे,10 मैच पाकिस्तान में होंगे और 5 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
मनोज रतन व्यास