आपणी हथाई न्यूज, दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के विजयवाड़ा – काजीपेट खंड के मोतिहारी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग पर कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04717 हिसार- तिरुपति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2024 एवम 04.01.2025 को रद्द रहेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति- हिसार दिनांक 30. 12.2024 वह 06.01.2025 को रद्द रहेगी।