आपणी हथाई न्यूज, परसों से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बॉर्डर -गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा। अब तक सीरीज में तीन टेस्ट हुए है, एक -एक टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में ड्रा हुआ था।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके घुटने की चोट ठीक है और वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फिट है,कोहली की खराब फॉर्म पर रोहित ने कहा कि विराट अपनी राह स्वयं ढूंढ़ लेंगे, ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म में चल रहें बल्लेबाज ट्रेविस हेड का खेलना तय नहीं है, हेड की इंजरी अब तक ठीक नहीं हुई है।
अगर हेड नहीं खेलते है तो टीम इंडिया के लिए थोड़ी राहत की खबर होगी क्योंकि हेड भारत के खिलाफ जबरदस्त परफॉरमेंस पिछले एक साल से लगातार दे रहें है, हेड को आउट करने में टीम इंडिया के गेंदबाजो को बड़ी परेशानी काफी लम्बे समय से रही है।
मनोज रतन व्यास