आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में इन दिनों सर्द रातों में सुनसान सड़कों और गली चौराहों पर कम चहलकदमी का फायदा चोरों को खूब मिल रहा हैं बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र और मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी कानाराम पुत्र रेवदानाराम मेघवाल ने मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने 21 दिसम्बर की रात घर की अलमारी से कीमती सामान,20 हजार नकद रुपये, सोने की दो चैन, एक अंगूठी सोने की , कानों के लौंग चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही दूसरी ओर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी ई 33 के रहने वाले मनीष शर्मा ने थाना हाजिर होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें बताया गया है कि 23 तारीख को वो घर पर ताला लगाकर श्रीगंगानगर गया था। मंगलवार को परिचितों ने ताला टूटने की सूचना दी मैंने जब घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी से 50-60 हजार नकद रुपये ,सोने के कडे, दो चैन, तीन अंगूठी और अन्य कीमती सामान नदारद था।
घर के अंदर खड़ी बाइक को भी चोरी की नीयत से बाहर निकाला लेकिन स्टार्ट न होने की वजह से बाइक बाहर ही छोड़ गए। यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।