आपणी हथाई न्यूज,इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज बुधवार (25 दिसंबर) को ताजा रैंकिंग जारी की है।इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है। बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं।इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 900 पार हो गए हैं।
जसप्रीत बुमराह के रेटिंग पॉइंट्स भी 904 हो गए हैं। यह अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।बुमराह इतने रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। ओवरऑल वो दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है।
बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है,यहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।इसका तीसरा मैच हाल ही में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया था। यह टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसमें बुमराह ने पहली पारी में 76 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
जबकि बुमराह ने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।इस धांसू प्रदर्शन का उन्हें बम्पर फायदा हुआ और उन्होंने 904 रेटिंग के साथ यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बुमराह अब तक बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैचो में कुल 21 विकेट ले चुके है, सीरीज का पर्थ टेस्ट जो भारत ने जीता था, उस मैच के मैन ऑफ़ द मैच और टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ही थे।
मनोज रतन व्यास