आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में लूनकरणसर के बढेरण गाँव में एक विवाह समारोह में शामिल हुए लोगों को खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोग मौके पर ही उल्टी करने लगे ।
इस पूरे मामले को लेकर समारोह स्थल से मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। लूणकरणसर एसडीएम अशोक रिणवा ने बताया कि कुल 87 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए। अब उपचार के बाद कुल 40 लोगों का इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले पर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए हैं।