आपणी हथाई न्यूज, फिल्मकार करण जौहर ने पिछले वर्ष अपनी प्रोडक्शन कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन का 50 फीसदी हिस्सा सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक आदर पूनावाला को 1000 करोड़ में बेच दिया था। बड़ी डील करने के बाद अब करण जौहर फ़िल्म निर्माण के साथ फ़िल्म वितरण में भी उतरने की बड़ी तैयारी कर रहें है।
पहले करण सिर्फ फ़िल्में बनाते थे और अब करण फ़िल्म बनाने के साथ डिस्ट्रिब्यूशन में भी कदम रखेंगे।
करण फ़िल्म वितरण में अपने बाल सखा आदित्य चोपड़ा को देखकर उतरे है। आदित्य चोपड़ा न केवल यशराज फिल्मस में फ़िल्म बनाते है बल्कि देश -दुनिया में फिल्मों का वितरण भी खुद ही करते है। आदित्य तो दूसरे प्रोडक्शन की फ़िल्में भी रिलीज करते है।
करण जौहर ने फ़िल्म वितरण विंग के लिए जी स्टूडियो की पूर्व वितरण हेड भूमिका तिवारी को धर्मा प्रोडक्शन का वितरण विभाग सौंपा है। करण जौहर इन दिनों अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तीन नई फ़िल्में शुरू कर रहें है। अगले साल स्वयं करण भी निर्देशक के रूप में एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ फ़िल्म शुरू करेंगे।
मनोज रतन व्यास