आपणी हथाई न्यूज,सूरतगढ-बठिण्डा रेलखण्ड पर हनुमानगढ, मंडी डबवाली, बगवाली एवं रंगमहल-पीलीबंगा स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण नॉन इण्टलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 20.01.25 से 23.01.25 एवं 31.01.25 से 08.02.25 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04772, अनुपगढ-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 20.01.25 से 23.01.25 एवं 31.01.25 से 08.02.25 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 59719, सूरतगढ-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 20.01.25 से 08.02.25 तक (20 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 59720, बठिण्डा- सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 20.01.25 से 08.02.25 तक (20 ट्रिप) रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ रेलसेवा दिनांक 20.01.25 से 30.01.25 तक (11 ट्रिप) रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 14602, हनुमानगढ- फिरोजपुर रेलसेवा दिनांक 20.01.25 से 30.01.25 तक (11 ट्रिप) रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04783, बठिण्डा-सिरसा रेलसेवा दिनांक 24.01.25 से 29.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04784, सिरसा-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 30.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04770, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेलसेवा दिनांक 24.01.25 से 29.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04778, हनुमानगढ-सादुलपुर रेलसेवा दिनांक 24.01.25 से 29.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04777, सादुलपुर-हनुमानगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 30.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 04767, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 30.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 54764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 30.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 54763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 30.01.25 तक (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 04776, हनुमानगढ-सादुलपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 04775, सादुलपुर- हनुमानगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 04769, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 30.01.25 तक (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 54704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 08.02.25 तक (14 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 54703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 09.02.25 तक (14 ट्रिप) को बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 14721, जोधपुर- बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 23.01.25 से 29.01.25 तक (07 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरतगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सूरतगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 24.01.25 से 30.01.25 तक (07 ट्रिप) को बठिण्डा के स्थान पर सूरतगढ स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-सूरतगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04772, अनुपगढ-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 24.01.25 से 29.01.25 तक (06 ट्रिप) अनुपगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरतगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सूरतगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 54701, बठिण्डा-लालगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 30.01.25 तक (06 ट्रिप) को बठिण्डा के स्थान पर सूरतगढ स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-सूरतगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 54702, लालगढ-अबोहर रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 02.02.25 तक (09 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरतगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सूरतगढ-अबोहर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 02.02.25 तक (09 ट्रिप) को अबोहर के स्थान पर सूरतगढ स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अबोहर-सूरतगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04777, सादुलपुर-हनुमानगढ रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25, 23.01.25 व
24.01.25 को (03 ट्रिप) सादुलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ टाउन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ टाउन-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी (जोधपुर)-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 02.02.25 तक (09 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर-बठिण्डा होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रायसिंह नगर, श्री करनपुर व श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा जो दिनांक 24.01.25 से 01.02.25 तक (09 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-श्रीगंगानगर-सूरतगढ होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा श्रीगंगानगर, श्री करनपुर व रायसिंह नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग श्रीगंगानगर-सरूपसर-सूरतगढ होकर संचालित होगी ।
4. गाडी संख्या 22498, तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 24.01.25 को (01 ट्रिप) तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी ।
5. गाडी संख्या 20497, रामेष्वरम्-फिराजपुर रेलसेवा जो दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) रामेष्वरम् से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-बठिण्डा होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा हिसार, सिरसा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेष्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 व 01.02.25 को (02 ट्रिप) फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हनुमानगढ-सादुलपुर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सिरसा, हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 24.01.25, 26.01.25, 27.01.25 व 28.01.25 को (04 ट्रिप) कोटा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रायसिंहनगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर- कोटा रेलसेवा जो दिनांक 26.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग श्रीगंगानगर-सूरतगढ होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रायसिंहनगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 26.01.25 को (01 ट्रिप) नान्देड से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा गिदडबाहा, मलोट व अबोहर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 12440, श्रीगंगानगर- नान्देड रेलसेवा जो दिनांक 31.01.25 को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग श्रीगंगानगर-बठिण्डा होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अबोहर, मलोट व गिदडबाहा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
11. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सिरसा व हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी।
12. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 24.01.25 से 28.01.25 तक (05 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-बठिण्डा होकर संचालित होगी ।परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा हिसार व सिरसा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
13. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बठिण्डा, सिरसा, हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी।
14. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) तिलकब्रिज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-बठिण्डा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा हिसार, सिरसा व बठिण्डा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
15. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बठिण्डा, सिरसा व हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी।
16. गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 25.01.25 से 29.01.25 तक (05 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-बठिण्डा होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा हिसार, सिरसा व बठिण्डा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
17. गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेषन रेलसेवा जो दिनांक 26.01.25 को (01 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर-बठिण्डा होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रायसिंहनगर, श्रीकरनपुर, श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
18. गाडी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन – भावनगर टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-श्रीगंगानगर-सूरतगढ होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रायसिंहनगर, श्रीकरनपुर, श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 21.01.25 को (02 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह मंडी डबवाली-संगरिया के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।