आपणी हथाई न्यूज,13 जनवरी से शुरू हो रहें प्रयागराज महाकुम्भ के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रयागराज आ सकता है, किसी पर कोई नहीं है। योगी ने कहा कि कोई भी श्रद्धा से प्रयागराज आए उसका स्वागत है। कुम्भ की जमीन को वक्फ बोर्ड के दावे पर योगी ने कहा कि इन बातों में कोई तुक नहीं है, ये वक्फ बोर्ड है या भूमाफियाओ का बोर्ड है? योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर है, योगी हर अखाड़े और टेंट में जाकर सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रयागराज कुम्भ के लिए 6500 करोड़ रुपए खर्च किए है।
मनोज रतन व्यास