आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के जिले के जामसर थाना क्षेत्र के बदरासर गांव में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से देवर और भाभी के डूबने की घटना सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात बीरबल सिंह (26) पुत्र शैतान सिंह राजपूत और पूनम कंवर (36) पत्नी कालू सिंह राजपूत की डिग्गी में डूबने के दौरान मौत हो गई। घटना बदरासर के चक तीन बीएचएम की है, डिग्गी में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। गुरुवार की रात उन्हें पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।