आपणी हथाई न्यूज,शनिवार को बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के आगे सुबह क़रीब 8.30 बजे सूचना मिली कि बुजुर्ग मृत अवस्था में मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे।
संबंधित जी आर पी थाना के रणवीर सिंह की टीम की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गए ।
वहाँ शव का डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । अनुमान है कि सर्दी के चलते भी इस बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई हो, बरहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है और अज्ञात की शिनाख्त के भी प्रयास किये जा रहे है।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के
सोयेब, हाजी जाकिर, हाजी नसीम व असहाय सेवा संस्थान राजकुमार खड़गावत , ताहिर हुसैन, मो जुनैद खान, रमज़ान, मो सतार, अयूब लोदा आदि ।