आपणी हथाई न्यूज, जयपुर के अनेक ऐतिहासिक स्थानों और होटल चौमूं पैलेस में इन दिनों अक्षय कुमार की नई आने वाली फ़िल्म “भूत बंगला ” की शूटिंग चल रही है। अक्षय कुमार -परेश रावल -राजपाल यादव के साथ कल फ़िल्म की यूनिट में अभिनेत्री तब्बू भी जुड़ गई। अक्षय और तब्बू लगभग 25 सालों के बाद साथ में काम करेंगे। अक्षय और तब्बू हेरा फेरी और तू चोर मैं सिपाही जैसी फ़िल्में साथ में कर चुके है। जयपुर में फ़िल्म के सेट पर तब्बू के लौटने पर अक्षय ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। भूत बंगला को निर्देशक प्रियदर्शन बना रहें है, फ़िल्म का निर्माण एकता कपूर और स्वयं अक्षय कुमार कर रहें है। फ़िल्म अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज होगी।
मनोज रतन व्यास