आपणी हथाई न्यूज,श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज खेलकूद समिति, बीकानेर द्वारा T20 क्रिकेट लीग मैचों की प्रतियोगिता स्थानिय रेल्वे ग्राउंड में 16 जवनरी से शुरू हुई ।समाज सेवी गणेश सोनी और लक्ष्मी नारायण सोनी ने दीप प्रज्वलित किया वहीं स्वर्ण व्यवसायी व समाज सेवी श्याम सुन्दर सोनी ने अपनी युवावस्था को याद करके जोश के साथ शॉट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
आज खेलें गए उद्घाटन मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता रही बालाजी क्लब ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।लक्ष का पीछा करने उतरी ओम स्ट्राइकर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकिट खोकर 162 रन ही बना सकी।बालाजी क्लब के विवेक ने 3 चोकों और 1 गगन चुम्बी 6 से 30 गेंद में 43 रन बनाए और अपनी टीम को 4 ओवर में 31 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट दिलाए
समिति द्वारा उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी गई।
मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर ने सभी खिलाड़ियों को पूरी खेल भावना के साथ खेलने की बात कही। लक्ष्मी नारायण जी ने समिति को धन्यवाद दिया गणेश सोनी ने शायराना अंदाज में सभी खिलाड़ियों में जोश भर दिया। समिति अध्यक्ष लोकेश सोनी और पुखराज सोनी ने सभी मेहमानों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
आज हुए दूसरे मुकाबले में सूपर फ़ाइटर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट पर 160 रन बनाए।इसके जवाब में DRS क्लब के युवा बल्लेबाज यश सोनी ने धुँआधार बेटिंग में 12 बाउंड्री और 2 सिक्स लगाकर 44 गेंद में 78 रनों की तूफानी पारी खेल कर अपनी टीम को 15.1 ओवर में ही जीता दिया।यश को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।युवा गायक पवन सोनी ने कॉमेंट्री करते हुवे बताया की 17 जनवरी शुक्रवार को RCC व DCC के बीच सुबह 10 बजे से एख ही मैच खेला जाएगा।