आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित जीवन रक्षा अस्पताल के कर्मचारियों पर एक युवक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का मामला सामने आया है ।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के गोपालसर निवासी हनुमान जाट ने बताया कि उसका भाई सुखराम पुत्र मघाराम जाट यहां दुर्गा कॉलोनी में रहता है और जीवन रक्षा अस्पताल में काम करता था।।
सुखराम ने बताया कि जीवन रक्षा हॉस्पिटल का स्टाफ उसे परेशान करता था और उसे अस्पताल से निकलवाने की धमकियां तक भी देता था। 14 जनवरी को सुखराम की बहन व बहनोई के पास फोन आया तब उसने स्टाफ की ओर से परेशान करने की बात कही थी । 16 जनवरी को गांव के राजूराम का फोन आया कि सुखराम की मौत हो गई है। पुलिस थाने में जीवन रक्षा अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।