आपणी हथाई न्यूज, बीते दो दिनों में सर्दी का असर कम दिखने के बाद आज सुबह एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान घटने के साथ ही सर्दी फिर से बढ़ गई है। बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में अचानक हुए इस बदलाव के बाद कई जिले कोहरे की आगोश में आ गए हैं।
मौसम विभाग की माने तो 21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग व पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जनवरी को भी 21 जनवरी जैसा हाल रहने की संभावना है।