आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रायसर गांव के पास बने ओम बन्ना होटल के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं इस हादसे के चलते एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को एक तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी के आगे जानवर आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में हरियाणा निवासी और वर्तमान में बीकानेर सैन्य छावनी की 22 आर्टरी के दीपक की मौत हो गई व इस हादसे में साथी दलजीत घायल हो गया।