आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर शहर में लगातार नशे का व्यापार फल फूलने की खबरें सामने आती रहती है ,कई बार शहर के कैफे- रेस्टोरेंट में इसकी अहम भूमिका भी सामने आतीहै। हालांकि ऐसे कई कैफे रेस्टोरेंट पर पुलिस कार्रवाई भी करती है मगर राजनीतिक दबाव और अन्य कारणों के चलते संचालकों का धंधा फिर से चलने लगता है।
ताजा मामला बीकानेर के मॉडर्न मार्केट का है जहां कोटगेट थाना पुलिस में एक छापेमारी की जिसके अंदर हुक्का बार संचालित हो रहा था और मौके पर धूम्रपान की सामग्री,हुक्के मय पाइप ,चिलम तंबाकू के पैकेट ,कोयले के पैकेट सहित कई ऐसी चीजे पुलिस को मौके से बरामद हुई जो नशे में प्रयोग की जाती है ।
पुलिस ने धारा 4 ए 21 ए कोटपा एक्ट के तहत गणेश पुत्र पूनम चंद मेघवाल निवासी जामसर हाल फड़ बाजार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कुलदीप सिंह को सौंपी है।