आपणी हथाई न्यूज,रेल्वे ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में आज सूपर फ़ाइटर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए डीसीसी क्लब को आमंत्रित किया।डीसीसी के अमित ने 47 गेंद में 4 बाउंड्री लगाकर 55 रन बनाए और शरद ने 4 बाउंड्री और एक सिक्स लगाकर 30 गेंद में 41 रन बनाकर टीम स्कोर को 20 ओवर की समाप्ति तक 176 रन तक पहुंचाया
जिसके जवाब में सूपर फ़ाइटर क्लब 20 ओवर में गणेश के 51 रनों की बदौलत 138 रन ही बना सकी।डीसीसी के शरद ने 2.5 ओवर में 26 रन देकर एक विकिट लेकर लगातार दूसरे मैच में भी मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया
आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जय नारायण बिस्सा के हाथों समिति की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच शरद को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी गई।जयनारायण बिस्सा ने समिति को धन्यवाद देते हुवे कहा कि स्वर्णकार समाज के हर कार्यक्रम निर्विवाद और बड़े ही प्रेम भाव से सामाजिक समरसता को दर्शाते हैं।
आज के दूसरे मैच में ओम स्ट्राकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे संजय, आनंद और गौरव की धमाकेदार पारी की सहायता से प्रतियोगिता में 221 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम 20 ओवर में 148. रन ही बना सकी।नवीन ने 10 बाउंड्री लगाकर 61 गेंद में 70 रनों की पारी खेली।दूसरे मैच के मुख्य अतिथि सुशील सोनी और अहमदाबाद से आए हुवे समाज सेवी निर्मल सोनी ने ओम स्ट्राकर के गौरव को मैन ऑफ़ द मैच का प्रणाम पत्र और ट्रॉफी दी।जय प्रकाश सोनी की तरफ से चांदी का सिक्का शरद और गौरव को दिया गया।
सभी अतिथियों को समिति की तरफ से लोकेश और पवन सोनी द्वारा प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न दिया गया।कॉमेंट्री करते हुए संजय ने बताया कि कल सुबह 9 बजे आरसीसी और डीआरएस के बीच और दोपहर 1 बजे फ्रेंड्स क्लब और सूपर फ़ाइटर क्लब के बीच मुकाबला होगा।