आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने एक कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा बास में स्थित एक मकान पुलिस को जुआ चलने की सूचना मिली थी ,पुलिस की टीम ने जब छापा मारा तो ताश के पत्तों पर जुआरी दांव लगा रहे थे ।
पुलिस ने मौके से परशुराम चांगरा ,किशन वाल्मीकि, किशोर वाल्मीकि, रेवंत गोस्वामी, सुनील ,श्रीकांत वाल्मीकि साजन वाल्मीकि, बालकिशन बिश्नोई को गिरफ्तार किया है पुलिस को उनके पास से 34400 रुपये भी मिले हैं। इस कार्यवाही में एसआई गौरव बोहरा ,कांस्टेबल सोनू शर्मा, बाबूलाल ,अशोक, शिवराज और मुकेश की भूमिका रही।