आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता सैफ अली खान कल 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद कल अपने घर लौट आए, सैफ अपने ही घर में चोर शहजाद द्वारा चाकू से हमला होने के कारण घायल हो गए थे।
इस बीच सैफ अली खान जो कि अभिनेता होने के साथ पटौदी खानदान के दसवें नवाब भी है, अपनी करीब 15 हजार करोड़ की सम्पति जो मध्य प्रदेश में है,उसे गंवा सकते है।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हाल ही में सैफ के परिवार की सम्पतियों के विषय में जो स्टे लगाया था, उसे कोर्ट ने हटा दिया है। अब मध्य प्रदेश सरकार सैफ के परिवार की 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को एनीमि प्रॉपर्टी एक्ट 1968 के तहत अपने कब्जे में ले सकती है।
एनीमि प्रॉपर्टी एक्ट से आशय है कि सरकार उन प्रॉपर्टी को अपने अधिकार में ले सकती है जिसके वारिश देश के विभाजन के वक़्त पाकिस्तान या चीन चले गए थे।
मामला यह है कि भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान के तीन बेटियां थी। एक बेटी उनकी विभाजन के वक़्त पाकिस्तान चली गई थी और सैफ अली खान,भोपाल के नवाब के उस बेटी के नाती है, जो विभाजन के वक़्त भारत में ही रह गई थी।
मनोज रतन व्यास