आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने बुधवार की शाम को अपनी गाड़ी से तीन स्कूटी सवार घायल युवतियों को पीबीएम पहुँचाकर संवेदनशीलता का परिचय दिया।
दरअसल बुधवार को रानीबाजार क्षेत्र में बने पुलिया के पास एक ट्रक की टक्कर से तीन स्कूटी सवार युवतियां घायल होकर सड़क पर गिर गई। जिसके बाद उस सड़क से गुजर रहे विधायक व्यास ने उन घायल युवतियों को देखा तो उन्हें अपनी गाड़ी से पीबीएम अस्पताल पहुँचाकर अस्पताल में इलाज शुरू करवाया। घायल हुई युवतियां एक इवेंट कम्पनी में कार्यरत है। इस हादसे में केजी कॉम्प्लेक्स निवासी अनुराधा प्रजापत, भीनासर निवासी सपना और एमएन अस्पताल के पास रहने वाली लाली घायल हुए है।
इस दौरान विधायक के साथ शिक्षक नेता भंवर पुरोहित और दुर्गाशंकर आचार्य ‘टन्नु काका’ भी साथ थे। वही ट्रक चालक इस हादसे के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटगेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।