आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच बुधवार को हुई 35 मिनट की मुलाकात में प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद राज्य में सियासी बदलाव और मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों को एक बार फिर हवा मिल रही है।
आपको बता दे की 31 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और संभावना जताई जा रही है कि फरवरी की दूसरे सप्ताह में भजनलाल शर्मा अपना बजट पेश कर सकते हैं ऐसे में माना जा रहा है कि भजनलाल और वसुंधरा राजे के बीच मुलाकात आगामी बजट चर्चा पर हुई हो इसके अलावा संगठन पर्व को लेकर भी चर्चा की गई हो।
हालांकि राजनीतिक पंडितों की माने तो वसुंधरा राजे वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। वसुंधरा राजे की इस समय सीएम से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चा जोरों पर है । इसके अलावा सरकार को राजनीतिक नियुक्तियां भी करनी है।
पिछले दिनों पीएम मोदी से वसुंधरा की मुलाकात के बाद अब यह माना जा रहा है कि प्रदेश भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य की राय को महत्व दिया जाएगा। हालांकि पहले माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल 24 जनवरी तक हो जाएगा मगर अब राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के लगातार व्यस्त कार्यक्रमों के बाद मामला विधानसभा सभा बजट के बाद तक जा सकता है।