आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट को एकीकरण से मुक्त रखने तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ जी की घाटी को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट में समन्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की गरीब वर्ग की बालिकाएं इस विद्यालय में अध्ययन कर रही है। एकीकरण से इन बालिकाओं को असुविधा होगी। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री को इस विद्यालय से मुक्त रखने का आग्रह किया है।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री व्यास ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ जी की घाटी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी में समन्वित किया गया है। उन्होंने शिखा मंत्री से इस विद्यालय को बीकानेर पश्चिम के मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में स्थानांतरित करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बालिकाओं के लिए पृथक से कोई राजकीय विद्यालय नहीं है। यहां बालिकाओं के लिए पृथक से राजकीय विद्यालय होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
आपको बता दे आपणी हथाई द्वारा इस विषय पर 17 जनवरी को खबर चलाई गई थी और आज विधायक द्वारा पत्र लिखा गया है। देख खबर