आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार की सुबह श्रीडूंगरगढ़ के कितासर गांव से सटे नेशनल हाइवे पर न्यूदीप ट्रेवल्स की एक वॉल्वो बस और हुंडई कार के बीच ज़बरदस्त भिंड़त में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही बस और हुंडई गाड़ी के बीच टक्कर में कार चालक आरिफ निवाड़ी पड़िहारा, राजियासर निवासी बाला कंवर पत्नी गिरधारी सिंह और बाला कंवर की पुत्री बुली कंवर की इस हादसे के बाद मौत हो गई।
वही दूसरी ओर इस हादसे में कार के साथ बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। बस में सवार सवारियों को दूसरे साधनों से अपने अपने स्थान भेजा रहा है।
दुर्घटना के बाद टोलकर्मी और क्रेन की मदद से कार में फंसे शवो को बाहर निकाला गया और दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी भी मौके पर पहुँचे और तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।