आपणी हथाई न्यूज, बहरोड़ के पूर्व निर्दलीय विधायक और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले बलजीत यादव के आवास पर आज Ed (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यादव पर करोड़ो रुपयों के घोटालों का आरोप लगा है। विधायक और उनसे जुड़े कुछ लोगों पर सरकारी स्कूलों में सामान आपूर्ति में घोटाले की खबर सामने आई थी जिसके बाद ACB ने एक केस भी दर्ज किया।
अब शुक्रवार की सुबह ईडी ने जयपुर, दौसा ,अलवर सहित 8 जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी PMLA एक्ट के तहत की गई है। आपकों बता दे कि बलजीत यादव 2018 से 2023 तक बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे है और राजयसभा में कांग्रेस की सरकार के समर्थन में वोटिंग कर अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दिया था।