आपणी हथाई न्यूज,एसबीआई आरसेटी बीकानेर में “वन जीपी, वन बीसी” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बैंक सखी कार्यक्रमका समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केनरा बैंक के प्रबंधक एवं भूतपूर्व निदेशक, रूडसेटी भीलवाड़ा, श्री सुशील कुमार सुथार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक एवं आरसेटी निदेशक, श्री लक्ष्मण राम मोड़ासिया ने की। इस दौरान राजीविका के माध्यम से 15 बैंक सखियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी सखियों ने सफलतापूर्वक आईआईबीएफ परीक्षा उत्तीर्ण की।
इस अवसर पर एफएलसी काउंसलर ने वित्तीय साक्षरताकी महत्ता पर प्रकाश डाला, जबकि ट्रेनर श्री सैनी ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम समन्वयक सना मिर्जा ने कार्यक्रम की उपयोगिता और भविष्य में इससे जुड़े संभावित कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक सखियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें वित्तीय सेवाओं और साक्षरता के प्रति जागरूक बनाना था। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।