आपणी हथाई न्यूज, जिलें की नोखा पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए फर्जी चैसिस नम्बर का खेल खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार भगत सिंह कॉलोनी निवासी लालचंद शर्मा और वार्ड 18 निवासी अब्दुल तेली पुरानी और चोरी की गाड़ियों पर फर्जी चैसिस नम्बर लगाकर वाहनों को बेचने और डीटीओ कार्यालय से नाम ट्रांसफर करवाने का खेल ,खेल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा चोरी और पुरानी गाड़ियों पर फर्जी चैसिस नम्बर लगाकर बेचने और नाम ट्रांसफर का काम किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, लेजर मशीन सहित अन्य सामग्री भी जब्त की है।
बरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ कर रही है और इस फर्जीवाड़ी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाना का प्रयास कर रही है।