आपणी हथाई न्यूज, संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा से चर्चा में रहता है इस बीच अब इसी अव्यवस्थाओं में एक नाम पीबीएम अधीक्षक पी के सैनी का भी जुड़ गया है जिन पर भाजपा विधायक के फोन नही उठाने के आरोप लगे है। पीबीएम में लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी के नवोदित नेता पुनीत ढाल ने पीबीएम अधीक्षक के कमरे के आगे धरना लगा दिया।
ढाल का कहना है कि डॉ सैनी पद के मद में किसी की सुनवाई नहीं कर रहे हैं और अब हालात और भी बदल होते जा रहे हैं क्योंकि पीके सैनी जनता के विधायक के भी फोन उठाने को तैयार नहीं है व्यवस्थाओं के चलते सरकार की बदनामी हो रही है जबकि जनकल्याणकारी सरकार ने अस्पताल में व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त बजट भेजा है फिर भी यहां आमजन को मरीज और आमजन को परेशानी से सामना करना पड़ता है।
हालांकि इस घटनाक्रम के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी से हुई वार्ता के बाद बीजेपी नेताओं ने धरना उठाया दिया। इस दौरान हडमानसिंह, रविन्द्र सिंह शेखावात, पुनीत जी ढाल, विजय राज आज़ाद मुकेश खान, ओम सिंह मोतीगढ़, राज शेखावत, महावीर राम, सुरेन्द्र मौजूद रहे।