आपणी हथाई न्यूज,आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। आज पेश किए गए बजट में अनेक घोषणाएं की गई। वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद अलग-अलग बजट प्रतिक्रियाएं सामने आई है। देखें बजट प्रतिक्रिया:
जेठानंद व्यास, विधायक बीकानेर पश्चिम
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए आम बजट में देश के प्रत्येक वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। यह आम भारतीय के जीवन में खुशियां लाने वाला बजट है। आयकर छूट का दायरा 12 लाख रुपए तक बढ़ाकर केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। यह सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, महिला, वृद्ध, किसान सहित प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। यह बजट देश को वर्ष 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में खड़ा करने की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि बजट में ढांचागत सुदृढ़ीकरण के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास को भी प्राथमिकता दी गई है।
सिद्धि कुमारी, विधायक बीकानेर पूर्व
बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह आम आदमी, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में किसान और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया टैक्स स्लैब की घोषणाएं शानदार गरीब और माध्यम वर्ग को महंगाई से राहत मिलेगी जो स्वागत योग्य है। सिद्धि कुमारी ने लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया ।
सत्यप्रकाश आचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बजट को ऊर्जावान भारत के विकास को और अधिक गति प्रदान करने वाला संपूर्ण दस्तावेज बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, अन्नदाता, मध्यम वर्ग, किसान और नारी शक्ति को केंद्र मानते हुए प्रस्तुत किए गए इस बजट से विकसित, आत्मनिर्भर एवं हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने कहा कि बजट में 12 लाख तक की आय को टैक्स मुक्त कर समस्त करदाताओं को अभूतपूर्व राहत दी गई है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट को डबल और 4 साल तक अपडेटेड आईटीआर भरने की छूट, 36 जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री करने, 200 डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख करने, कपास और दालों में आत्मनिर्भरता हेतु विशेष मिशन, युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस सेंटर, मेडिकल और आईआईटी की सीटों में वृद्धि, ज्ञान मिशन आदि प्रावधानों की घोषणाएं भी स्वागत योग्य है।
भाजपा नेता अरुण जैन, मनीष आचार्य, विजय सिंह पड़िहार, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, निरंजन सारस्वत ने भी दूरदर्शी, सराहनीय एवं स्वागत योग्य बजट प्रस्तुत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि बजट में किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार, निवेश, डाटा डिजिटलीकरण सहित हर वर्ग एवं क्षेत्र के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं जिससे विकसित भारत का रोड मैप सुदृढ़ होगा।
राजकुमार किराडू, भाजपा नेता
आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 पेश किया, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार किराडू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट देश में गरीब और अमीर के बीच की दूरी को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन योजनाओं का ऐलान किया है, वह समाज के हर वर्ग, विशेषकर गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगी। बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में किए गए सुधार और निवेश से समाज के निचले तबके को सीधा फायदा होगा। श्री किराडू ने यह भी कहा कि टैक्स प्रणाली में सुधार और रोजगार सृजन के प्रयास से आर्थिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह बजट *”आत्मनिर्भर भारत”* बनने की दिशा में एक सशक्त कदम है, क्योंकि इसने देश के अंदरूनी विकास को प्रोत्साहित किया है और हमारे उत्पादन, कृषि और तकनीकी क्षेत्र को मजबूत किया है। इस बजट से देश की समृद्धि को एक नई दिशा मिलेगी और यह समाज में समरसता और समानता लाने में सहायक साबित होगा।
यशपाल गहलोत, अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस
आज पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आज फिर देश को बरगलाने का कार्य किया है।लोकप्रिय दिखने के लिए आयकर में 75 हजार की विशेष छूट नौकरीपेशा लोगों के लिए लेकिन नौकरी कब देंगे कितनी देंगे उसका कही कोई जिक्र ही नहीं राजस्थान में भाजपा सरकार होने और बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद इस बार फिर ठगा गया बीकानेर की बात ही बेमानी है जब राजस्थान को ही विशेष कुछ नहीं मिला कुलमिलाकर यह कहा जा सकता है कि भाजपा बजट पेश करने में माहिर हो गई है ध्यान भटका कर देश का यह छुपा लिया गया कि देश की इकोनॉमी कैसे बढ़ेगी, नौकरियां कैसे देंगे, व्यापार कब सुदृढ़ होगा और स्वास्थ शिक्षा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं सरकार कैसे देगी यह बजट आंखों में मिर्ची झोंकने के अलावा कुछ नहीं
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले पेश किए गए बजटों की घोषणाएं पूरी नहीं हुई इसलिए इस बार घोषणाओं के जगह वित्तमंत्री ने ऐलान का इस्तेमाल किया
यानी देने के लिए कुछ नहीं है बस ऐलान ऐ घोषणा करके अपनी पीठ थपथपा रही है भाजपा सरकार
जिया उर रहमान आरिफ, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने केंद्र सरकार द्वारा बजट 2025 को पोलिटिकल स्वार्थ वाला बताया। इस बजट को बिहार, असम जैसे राज्य जहाँ विधानसभा चुनाव नजदीक है उन्हें ध्यान रखते हुए बनाया गया हैं वही राजस्थान सहित देश के दूसरे राज्यों को नजरअंदाज किया गया हैं।
आरिफ ने कहा कि इस बजट में महंगाई को कम करने के लिए पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस की कीमते कम करने की घोषणा होनी चाहिए थी। रोज़मर्रा काम आने वाली चीजों के दाम आसमान पर है इनकी कीमते कम करने को लेकर बजट में कोई प्रावधान नही हैं। देश में बेरोजगारी बढ़ रही हैं। विभिन्न राज्यों में युवा नौकरियों के लिए आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इस बजट में युवाओं को निराश किया हैं।यह बजट सिर्फ आंकड़ों और भाषणों का खेल बनकर रह गया है।
एड. रोहिताश्व व्यास
यूनियन बजट 2025 की घोषणा मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज कर दिया गया जैसा की अनुमान था मोदी सरकार ने देश की वर्तमान परिस्थितियों को समझते हुवे ग़रीब, मध्यम वर्ग, किसानो और बेरोजगारों के लिए अपनी योजनाओं कि पिटारा खोल दिया । बढ़ती महँगाई को देखते हुवे मध्यम वर्गीय परिवारों और नौकरीपेशा लोगो के लिए आया नया टैक्स स्लैब संजीवनी का कार्य करेगा उसी तरह बेरोजगारों के लिए स्टार्टप के लिए 10000 करोड़ के फंड की व्यवस्था करनी बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा । देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए और नए इंजीनियरों और डॉक्टरो की खेप तैयार करने और उनको मुख्य धारा में जोड़ने लेन के लिए आईआईटी और में 6500 सीटे बढ़ाना और मेडिकल में 10000 सीटे बढ़ाना अपने आप में एक चमत्कारी कदम है इसी कदम में देश के अन्नदाता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख करना और देश पीएम धन- धन्य योजना शुरू करना अपने आप में अमृत काल का सूचक है।
कुल मिलाकर पूरे बजट का विश्लेषण करने के बाद यह स्पष्ट है कि देश अपने अमृतकाल में आगे बढ़ा रहा है और *जवान और किसान* दोनों को आगे लेके बढ़ रहा है और इसीके साथ माननीय यशस्वी प्रधान मंत्री और देश को सदैव आगे बढाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाली वित्त मंत्री जी को इस शानदार बजट के लिए बहुत बहुत शुभ कामनाए और हृदय से आभार |
विकास तापड़िया, सीए
केंद्रीय बजट 2025-26 देश की आर्थिक मजबूती, पारदर्शिता और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस बजट में सरकार ने समानांतर अर्थव्यवस्था (Parallel Economy) को खत्म करने, काले धन को मुख्यधारा में लाने, और देश के आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई कड़े और दूरगामी फैसले लिए हैं। साथ ही, यह बजट MSME, व्यापारियों, किसानों, मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के आर्थिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए संतुलित रूप से तैयार किया गया है ।इस बजट से न केवल देश की आधिकारिक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाकर “विकसित भारत” के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम उठाया गया है।