राजस्थान में कल चौथे टाईगर रिजर्व क्षेत्र की भी घोषणा हो गई। राजस्थान का चौथा टाईगर रिजर्व क्षेत्र बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को घोषित किया गया है। रामगढ़ विषधारी को मिलाकर अब पूरे भारत में कुल 52 टाईगर रिजर्व क्षेत्र हो गए है। कल रामगढ़ को टाईगर रिजर्व घोषित करने का गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। कल ही नेशनल टाईगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने इस विषय में अपनी मंजूरी दी है। गहलोत सरकार द्वारा बजट में बूंदी में टाईगर रिजर्व डेवलप करने की घोषणा की थी। राजस्थान सरकार ने नेशनल टाईगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को पत्र भी लिखा था। राजस्थान सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद कर रही थी और कल आधिकारिक रूप से बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को मंजूरी मिल ही गई। राजस्थान में नए बने रामगढ़ विषधारी के अलावा रणथंभौर, मुकुन्दरा और सरिस्का टाईगर रिजर्व क्षेत्र घोषित है।
मनोज रतन व्यास