
आपणी हथाई न्यूज, संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर अब तक अंकुश नही लग पाया है। सुरक्षाकर्मियों और मेडिकल स्टाफ के बीच सीसीटीवी कैमरों से सजी पीबीएम हॉस्पिटल में आमजन और मरीज के परिजनों को चोरी की वारदातों से कमोबेश हर रोज सामना करना पड़ता है।
पीबीएम में सक्रिय चोर किसी का मोबाइल,किसी का पर्स तो किसी बैग ले उड़ते है नतीजतन उन्हें सिर्फ खाली हाथ ही रहना पड़ता हैं । ताजा मामला पीबीएम में अपने रिश्तेदार का स्वास्थ्य जांच कराने आये सूरतसिंहपूरा निवासी बीरबलराम के साथ घटित हुआ। सदर थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार 25 जनवरी को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका बैग चोरी कर के ले गया। जिसमें दस हजार रुपये,लेपटॉप ,जेवर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

