आपणी हथाई न्यूज़,भारत सरकार ने इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) की एक टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। OIC ने हाल ही में हुए जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर भारत की आलोचना की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमे इस बात से निराशा है कि OIC ने भारत के आंतरिक मामलों में बेमतलब की टिप्पणी की है। बागची ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग और सदा अविभाज्य रहेगा। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का उल्लेख किए बिना कहा कि OIC जैसे संगठन को किसी एक सदस्य देश के साम्प्रदायिक एजेंडे का समर्थन नही करना चाहिए। सनद रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा सीटों के नवीन परिसीमन की रिपोर्ट गत दिनों ही फाइनल हुई है, जिसमें जम्मू कश्मीर विधानसभा की सीटें बढ़ाकर जम्मू क्षेत्र को ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया है।
मनोज रतन व्यास