
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार आईफा अवार्ड 2025 का आयोजन होने जा रहा है। 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी आइफा अवॉर्ड्स 2025 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। इस दौरान मायानगरी के अनेक सितारें गुलाबी नगरी सहित राजस्थान के अन्य जिलों में यहां के किलों, हवेलियों और ऐतिहसिक इमारतों से रूबरू होते नजर आएंगे।
ट्रेजर हंट गेम के तहत ये बॉलीवुड सितारें राजस्थान के जैसलमेर,जोधपुर,जयपुर, बीकानेर, उदयपुर,कोटा और भरतपुर में शूट करेंगे और इन शहरों की खान-पान और खासियत से रूबरू करवाएंगे और जगहों को प्रमोट करेंगे।


कल बीकानेर आएंगे स्त्री 2 के अभिषेक और बरखा सिंह
इसी आइफा अवार्ड्स के सिलसिले में स्त्री 2 मूवी के अभिनेता अभिषेक बनर्जी ( Actor Abhishek Banerjee) और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बरखा सिंह ( Barkha Singh) 12 और 13 फरवरी को बीकानेर आएंगे और शहर के 5 स्थानों पर सेटअप लगाकर बीकानेर की स्थापत्य कला, बीकानेर की संस्कृति,उस्ता कला और यहां के खान-पान को शूट कर प्रमोट करतें नजर आएंगे
इसके अलावा अभिषेक बनर्जी और बरखा सिंह अलग-अलग ऑटो में सवार होकर आधा दिल हाथ में लिए रामपुरिया हवेली पहुंचेंगे। वे यहां पर शूट भी करेंगें इसके अलावा जूनागढ़, लालगढ़, नरेंद्र भवन और लक्ष्मी निवास में भी शूट किया जाएगा।