आपणी हथाई न्यूज,शेयर बाज़ार में लिस्टिंग होते ही एलआईसी मार्केट कैप के हिसाब से देश की पांचवी बड़ी कम्पनी बन गई है, हालांकि एलआईसी की लिस्टिंग शेयर बाज़ार में इश्यू प्राइस से 8 फीसदी कम पर हुई है फिर भी एलआईसी मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी सरकारी कम्पनी बन गई है। एलआईसी का मार्केट कैप 5 लाख 53 हजार करोड़ रुपए कल तक आंका गया।
एलआईसी से ज्यादा मार्केट कैप वाली देश में चार और कम्पनियां है।एलआईसी से आगे इंफोसिस,HDFC बैंक,टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप देश में सर्वाधिक 17 लाख बारह हजार करोड़ रुपए है। सरकारी कम्पनियों में एलआईसी के बाद SBI बैंक और ONGC का नम्बर आता है। SBI का मार्केट कैप 4 लाख 17 हजार करोड़ रुपए है वही ONGC का कुल मार्केट कैप 2 लाख 5 हजार करोड़ रुपए है।
मनोज रतन व्यास