![](https://aapnihathai.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241112-WA0027-jpg.avif)
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने जोड़बीड़ आवासीय योजना को गति देते हुए भूखंड नीलामी की प्रक्रिया शुरु कर दी है। प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार इस जोड़बीड़ आवासीय योजना के तहत 111 भूखंडों की नीलामी की जाएगी। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस योजना में 45×80 के 19 भूखंड,40×70 के 12 भूखंड, 34×60 के 24 भूखंड और 30×50 के 56 भूखंडों की ई-नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 24 फरवरी से 4 मार्च 2024 के बीच होनी हैं। ई-नीलामी को लेकर अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट https ://udhonline.rajasthan.gov.in से ली जा सकती है।