
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील के छतरगढ़ गांव में 3 वर्षीय बच्ची( प्रियंका) की इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामलें को लेकर बच्ची के परिजन CHC के आगे धरने पर बैठे रहे। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर और चिकित्सा प्रभारी की लापरवाही के चलते बच्ची की जान चली गई। बुखार में बच्ची अस्पताल की जगह घर पर ही इंजेक्शन लगा दिया गया।
इस मामलें को लेकर सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने छतरगढ़ सीएचसी में कार्यरत जीएनएम श्रवण कुमार और डॉ मुकेश मीणा को एपीओ कर दिया है। वही अब सीएचसी में डॉ विवेक सोनी और डॉ मुकेश चौहान को छतरगढ़ सीएचसी में लगाया गया है।

