
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 में उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। नोखा उपखंड के 10 ग्राम पंचायतों से जुड़े 12 गांवों के लगभग 43000 मतदाता 67 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस उप चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और RLP के उम्मीदवार चुनावी दौड़ में शामिल हैं। भाजपा के आयुष भादू, कांग्रेस से संपत भादू और RLP से पार्वती सारण चुनाव मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं।


जिला परिषद के आठ नंबर वार्ड में जारी उपचुनाव में जेगला, देसलसर, किशनासर, कूदसू, रोड़ा, कक्कू,चरकड़ा, कंवलीसर, उदासर, खारा, हंसासर, शेखासर, गांवों के लोग वोट डाल रहे हैं। पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने अपने गांव कूदसू के मतदान केंद्र पर मतदान किया।