
आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश के 11 जिलों में पेयजल और पश्चिमी राजस्थान को सिंचित करने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) में पानी को लेकर संकट मंडरा गया है। नहर से सिंचाई के लिए पानी नही मिलने से किसानों की रबी फसलें मुरझा गई है ऐसे में अब किसानों ने आंदोलन की राह इख्तियार की है।
शनिवार को बीकानेर जिलें के किसान खाजूवाला से लेकर लूणकरणसर तक सिंचाई पानी की मांग को लेकर चक्का जाम और बाजार बंद का आह्वान कर रहे है। आपकों बता दे कि लूणकरणसर में किसानों का धरना भी चल रहा है।


वार्ता बेनतीजा !
इससे पहले शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से अधिकारियों का दल किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता करने लूणकरणसर पहुंचा। करीब एक घण्टे की वार्ता के बाद भी किसान नहरों में सिंचाई पानी, कृषि कुओं पर पर्याप्त बिजली की मांग को लेकर अड़े रहे।
आज यहां दिखेगा असर
बीकानेर जिलें में किसानों के सिंचाई पानी को लेकर किये जा रहे चक्का जाम का असर खाजूवाला, लूणकरणसर, दंतौर, आरडी 620 हैड, छतरगढ़,पूगल, अनूपगढ़,रावला, घड़साना आदि क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।