
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में भले ही अभी होली का त्योहार में थोड़ी देरी है लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले अगले 48 घण्टो को लेकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम में परिवर्तन होगा जिसके चलते हल्की बारिश और बूंदाबादी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने 17 फरवरी से 20 फरवरी तक जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है


हवा में नमी कम रहने पर दिन और रात में पारा सामान्य से अधिक दर्ज हो रही है जिसके चलते मौसम में गर्माहट बढऩे पर सर्दी के तेवर भी अब नर्म होने लगे हैं।