
पूर्व उप महापौर अशोक कुमार आचार्य ने एक अनोखी पहल करते हुए 5000 छात्र छात्राओं तक सह शैक्षणिक सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य लिया है। द्वितीय चरण में 485 विद्यार्थियों को आइरेक्स इंटरनेशनल ने पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, विधायक
डॉ.विश्वनाथ मेघवाल व अंशुमान सिंह भाटी की प्रेरणा से यह पुनीत कार्य किया।
बीकानेर के मेहरासर गांव क्षेत्र के 2 विद्यालयों 1.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 255 छात्र छात्राओं
2.मां सरस्वती विद्या मन्दिर मेहरासर 230 छात्र छात्राओं को आइरेक्स इंटरनेशनल कम्पनी द्वारा बांटी गई।
485 छात्र-छात्राओं को भेंट किए स्कूल बैग, ज्यामिति बॉक्स, पानी की बोतल और टिफिन विद्यालयों के प्रबंधक, स्टाफ सदस्य और अभिभावकों ने आइरेक्स इंटरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधि दर्शन आचार्य का किया आभार। इस दौरान शाला की ओर से अविनाश मीणा,ललित सोढा, पूजा राठौड़,तिलोक चांवरिया,नेहा कवर ,आशीष आचार्य मदनलाल मारू ,भवर सिंह ,करणी सिंह मदनसिह मेहरासर ,चेतन ,पेमाराम मारू,प्रेम कावनी ,धर्मपाल ,मनोज कुमार राजेश कुमार ,राधा किशन ,कुशाल गणेश मारु सहित स्थानीय नागरिक रहे उपस्थित रहे।

