
आपणी हथाई न्यूज, शहर के सदर थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नम्बर 1 निवासी राजेश कुम्हार पुत्र हंसराज कुम्हार ने रिपोर्ट में दर्ज करवाया है कि आरोपियों ने मुझे सरकारी नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर मुझसे 21 लाख रुपयों की ठगी कर ली। आरोपियों ने ना तो कोई नौकरी दिलाई और ना ही रुपये लौटाए।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर गुरप्रीत सैनी पुत्र दलजीत सिंह निवासी करणपुर,जसकरण सिंह पुत्र सिंगाड़ा सिंह निवासी धर्मपुरा सिरसा,पारुल ढाका और मोहित चौहान निवासी रानी बाग दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामलें की जांच हेडकांस्टेबल मुकेश को दी गई गई।

