
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर बीजेपी नेता राजकुमार किराडू की अब से कुछ देर पहले तबियत बिगड़ने की जानकारी सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार किराडू के सीने में अचानक हुए दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बीकानेर हल्दीराम मूलचंद कार्डियक सेंटर ले जाया गया। बरहाल अस्पताल में चिकित्सकों की देख रेख में जांच और इलाज शुरू हुआ है। जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता और किराडू के समर्थक अस्पताल पहुंच रहे है।