आपणी हथाई न्यूज,शहर भाजपा पदाधिकारियों ने बुधवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम और पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पीके सैनी से मुलाकात कर चिकित्सालय की विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार और सरकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के सम्बन्ध में चर्चा की।
मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य और अधीक्षक से मुलाकात करने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष एड. अशोक प्रजापत, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, विजय कुमार शर्मा, विमल पारीक इत्यादि पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि भाजपा नेताओं ने प्राचार्य व अधीक्षक से भयंकर गर्मी के विकट हालातों में लेबर रूम सहित सभी वार्डों में पंखे, कूलर और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, कबाड़ बने हुए चिकित्सकीय और बिजली के उपकरणों और अन्य आवश्यक सामान को तुरंत सही करवाने, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, जरूरी स्टाफ की व्यवस्था करवाने , सोनोग्राफी एवं अन्य जांचों की प्रक्रिया को ठीक करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जांच योजना और अन्य सरकारी योजनाओं को उचित ढंग से लागू करवाने की बात रखी ।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में अतिशीघ्र स्त्री और प्रसूति विभाग चालू करवाने, आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति करने और अन्य चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार की मांग रखी । उन्होंने गंगाशहर अस्पताल में चिकित्सक होने के बावजूद भी सोनोग्राफी जांच नहीं हो पाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।
जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने पीबीएम चिकित्सालय में मरीजों के भार को देखते हुए नर्सिंग, फार्मासिस्ट सहित अन्य सहायक स्टाफ की अतिरिक्त नियुक्ति की मांग रखी। कॉलेज प्राचार्य और अधीक्षक ने भाजपा नेताओं के साथ विभिन्न विषयों पर हुई सकारात्मक मांगों पर सहमति जताते हुए अति शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।