
आपणी हथाई न्यूज, टीम इंडिया के क्रिकेटर यजुवेन्द्र चहल और उनकी डांसर पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक कन्फर्म हो गया है। दोनों को तलाक का सर्टिफिकेट कल मुंबई की बांद्रा कोर्ट के द्वारा मिल गया है। साल 2020 में दोनों की शादी हुई थी। चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर खूब फोटोज और रील्स शेयर किया करते थे।
पिछले एक साल से दोनों के अनबन की खबरें आ रही थी। कल औपचारिक कानूनी तलाक के बाद चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से भगवान को मुश्किल हालातों में साथ देने के लिए धन्यवाद कहा है।
चहल अभी टीम इंडिया से भी बाहर चल रहें है, चैम्पियंस ट्रॉफी के दल में भी चहल शामिल नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धनश्री ने चहल से गुजारा भत्ते के रूप में 60 करोड़ रुपए की मांग की है। धनश्री स्वयं भी सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर है और अनेक टीवी रियलटी शोज का हिस्सा रह चुकी है।
मनोज रतन व्यास

