
आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार को विश्व विख्यात करणी माता के ससुराल साठिका में एक जागरण का आयोजन होने जा रहा हैं। श्री करनी मंदिर निजी प्रन्यास साठिका के उपाध्यक्ष सुमेरदान बिठू ने बताया कि शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जागरण का आयोजन होगा। जागरण में बीकानेर के शंकर व्यास, सोनू प्रजापत, राणेरी के प्रेमदान एंड पार्टी और महिला कलाकार मिलन व्यास, माताजी जोगमाया और भैरव भजनों की प्रस्तुति देंगें।
इस दौरान महिला कलाकार सुगना और साहिबा राजस्थानी गीतों एवं भजनों पर नृत्य प्रस्तुति भी देंगी। इस कार्यक्रम को लेकर बीकानेर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से बसों की व्यवस्था की गई हैं मंगलवार दोपहर 2 बजे विद्यानिकेतन गंगशाहर और पटेल नगर सरदार जी की चक्की के पास से बसें रवाना होकर साठिका पहुंचेगीं

