
आपणी हथाई न्यूज,मंगलवार को गजनेर थाना इलाके के जयमलसर गांव से स्कूली बच्चों को कोडमदेसर गांव ला रही एक निजी स्कूल की वैन पलटने से एक 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई वही इस हादसे में आधा दर्जन बच्चें घायल भी हो गए।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद कोडमदेसर गांव के लिए रवाना हुई इस बीच मधुमक्खियों ने वैन के चालक पर हमला कर दिया इससे चालक हड़बड़ा गया और वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गईं। इस हादसें में 11 वर्षीय लक्ष्मी के गंभीर चोटें लगी जिसे पीबीएम के ट्रॉमासेंटर लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह इस हादसें में आधा दर्जन बच्चें भी घायल हो गए।


गजनेर थाना अधिकारी चंद्र सिंह भाटी के अनुसार परियोजना में पुलिस कार्रवाई नहीं कराई है और शव बिना पोस्टमार्टम कारण ले गए हैं